पूरी खबर एक नजर,
- वाहन चालकों के लिए अधिकारियों ने जागरूकता अभियान लॉन्च किया
- लोगों को दी जाएगी सेवा
वाहन चालकों के लिए अधिकारियों ने जागरूकता अभियान लॉन्च किया
अबू धाबी में e-scooter वाहन चालकों के लिए अधिकारियों ने जागरूकता अभियान लॉन्च किया है। इस जागरूकता अभियान में वाहन चालकों को ई स्कूटर और bicycles चलाने की शिक्षा दी जाएगी। अधिकारियों ने अपील की है कि उसी स्थान पर ही स्कूटर चलाएं जहां Integrated Transport Centre (ITC), के द्वारा इसे चलाने की अनुमति दी गई है।
‘For Your Safety’ नामक अभियान शुरू किया
कहा गया है कि Integrated Transport Centre (ITC) of the Department of Municipalities and Transport और अबु धाबी पुलिस ने ‘For Your Safety’ नामक अभियान शुरू किया है।
बताते चलें कि ई स्कूटर को मेन रोड, हाईवे और किनारे चलाने की अनुमति नहीं है। चलाते समय हेलमेट और रात में reflective jacket पहनना जरूरी है। ई स्कूटर पर हैडलाइट भी होना चाहिए।