संयुक्त अरब अमीरात के मानव संसाधन और फेडरल अथॉरिटी ने सोमवार को ईद अल फितर पर पब्लिक सेक्टर कामगारों के लिए छुट्टी की घोषणा की. यह छुट्टी इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार Ramadan 29 से Shawwal 3 तक दिया जाएगा. छुट्टियों की अंग्रेजी तारीख चांद देखने के बाद तय की जाएगी और जारी की जाएगी.
यह घोषणा के लिए की गई है लेकिन आपको बताते चलें की संयुक्त अरब अमीरात पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के लिए छुट्टियों की घोषणा कोई यूनिफाइड 2019 में ही कर दिया हैं. अतः एक अलग आदेश अथवा घोषणा पत्र के जरिए प्राइवेट सेक्टर के कामगारों के छुट्टियों की घोषणा की जाएगी.
अब तक विशेषज्ञ के सहयोग से मिली जानकारी के अनुसार रमजान 29 (22 मई शुक्रवार) को पड़ने वाला है तो वही Shawwal 3 26 मई ( मंगलवार) को पड़ने की उम्मीद है. अतः 5 दिनों का लंबा छुट्टी संयुक्त अरब अमीरात के पब्लिक सेक्टर कामगारों को मिल सकेगा.
GulfHindi.com
KUWAIT : जुर्माने के भुगतान के लिए वैध माध्यम का करें इस्तेमाल, छूट का लालच पड़ सकता है भारी
KUWAIT में सभी वाहन चालकों के लिए समय पर ट्रैफिक जुर्माने का भुगतान करना जरूरी है। यातायात अधिकारियों के द्वारा समय समय पर अभियान चला कर लोगों...
Read moreDetails