संयुक्त अरब अमीरात में यात्रियों को क्लीन ट्रांसपोर्टेशन प्रदान करने के लिए 500 electric vehicles (EV) charging stations की स्थापना की जाएगी। पर्यावरण के संरक्षण के लिए अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का इस्तेमालकिया जा रहा है और लोगों को इसके इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इसकी मदद से कार्बन एमिशन में कमी आएगी।

मंत्री ने दी जानकारी
बताते चलें कि यूएई में Ministry of Energy and Infrastructure के द्वारा करीब 100 EV chargers को एड किया गया है। कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
प्राइवेट सेक्टर अरे लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर स्पेशल को नई मजबूती दी जा रही है। यह national sustainability goals में सहायक है। ताकि पर्यावरण को बचाने में मदद मिल सके। मंत्री Al Olama का कहना है कि 14 gigawatts के renewable energy की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है।




