पूरी खबर एक नजर,
- कामगार नौकरी की सुरक्षा से काफी परेशान रहते हैं
- इस तरह के कामगारों को unemployment insurance scheme के जरिए मिलेगी मदद
कामगार नौकरी जाने के डर से काफी परेशान रहते हैं
कई कामगार नौकरी जाने के डर से काफी परेशान रहते हैं और इसके अलावा कई स्थिति में कभी-कभी बिना गलती के भी नौकरी से निकाल दिए जाते हैं। हालांकि ऐसे मामलों में कई तरह के कानून है जो कामगारों की रक्षा करते हैं लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में एक नए इंश्योरेंस स्कीम की घोषणा की गई है जिससे कामगारों को इस दिशा लाभ मिलने वाला है।
unemployment insurance scheme के जरिए मिलेगी मदद
सोमवार को UAE Vice-President ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि unemployment insurance scheme के जरिए कुछ समय तक उन कामगारों को सुविधा दी जाएगी जिन्होंने अचानक से अपनी नौकरी खो दी है।
इंश्योरेंस पैकेज के द्वारा यह सुविधा दी जाएगी। कहा गया है कि इस सुविधा का लाभ उस समय तक ही कामगार को दिया जाएगा जब तक कि वह दूसरा काम ढूंढ नहीं लेता है। बता दें कि unemployment insurance system पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के चुनिंदा नागरिक और प्रवासी कामगारों के लिए लागू होगा।
किन लोगों को नहीं मिलेगा unemployment insurance system का लाभ?
investors,
घरेलू कामगार,
तत्कालीन कॉन्ट्रैक्ट वाले कामगार,
18 वर्ष से कम उम्र के लोग और
पेंशन के साथ रिटायर लोग जो नए जॉब पर हैं