Ras Al Khaimah भी शामिल
दुबई और शारजाह के बाद अब लोगों को Covid 19 नियमों से छुटकारा देने वाले अमीरात की लिस्ट में Ras Al Khaimah शामिल हो गया है। अमीरात ने बताया है कि अब धीरे धीरे पाबंदियों को हटा लिया जाएगा।

फिर से मिली अधिकतम क्षमता के साथ संचालन की अनुमति
बुधवार को Ras Al Khaimah के local emergency, crisis and disaster management team ने कहा है कि शादी जैसे बड़े समारोह को अधिकतम क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है। Economic, tourist, recreational facilities और shopping centres, ट्रांसपोर्ट को अधिकतम क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी जा चुकी है।
वहीं National Crisis and Emergency Management Authority (NCEMA) का कहना है कि सामाजिक समारोह आदि में शामिल होने की क्षमता का निर्णय अमीरतों पर ही छोड़ा गया है। हालांकि, नियमों का पालन करना और वैक्सीन लेना अनिवार्य है।



