एंट्री कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में भी जारी
शारजाह नगर पालिका ने घोषणा की है कि अब पार्क एंट्री कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में भी जारी किया जाएगा। मंत्रालय चाहता है कि डिजिटल सिस्टम को सुधार कर ग्राहकों को और भी उचित सेवा दी जाए। अमीरात के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए लोगों को बेहतर सेवा देने की कोशिश की जा रही है।
सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा
बताते चलें की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा। पार्क एंट्री परमिट को जारी या रिन्यू करने के लिए नगरपालिका के वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर ‘our electronic and smart services’, चुनने के बाद ‘parks and garden services’, पर क्लिक करना होगा। उसके बाद ‘request service for issuing or renewing parks entry cards’ पर क्लिक करना होगा।
पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्गों के सेवा व्यवस्था की जाती है
इस प्रक्रिया के बाद जरूरी कागजात जमा कर दें। पिछले साल करीब 1,650 पार्क एंट्री कार्ड जारी किया गया है। पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्गों के सेवा व्यवस्था की जाती है।