पर्यावरण उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा
अबु धाबी में पर्यावरण उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना इस बात पर तय किया जाएगा कि आरोपी ने पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाया है। उल्लंघन दोहराने पर जुर्माना भी बढ़ाया जाएगा।
सभी तरह के उल्लंघन हैं जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं
बता दें कि इसमें सभी तरह के उल्लंघन हैं जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। महामहिम Sheikh Hamdan bin Zayed Al Nahyan, the Ruler’s Representative in Al Dhafra Region and Chairman of the Board of Directors of the Environment Agency – Abu Dhabi (EAD) ने इस बाबत संकल्प लिया है।
साथ ही smart electronic tools के जरिए उल्लांघनकर्ताओ पर नजर रखी जाती है। आरोपी पर Dh1,000 से Dh1 million तक का जुर्माना लगाया जाएगा।