UAE में होलीडे या वर्क ट्रीप पर जा सकते हैं आसानी से

जीसीसी नागरिकों के लिए स्पेशल वीजा की सुविधा दी जा रही है इसका लाभ उठाकर वह UAE में होलीडे या वर्क ट्रीप पर जा सकते हैं। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से जीसीसी नागरिकों को 30-day ऑनलाईन eVisa की सेवा दी जाती है।

GCC residents के लिए eVisa application की सेवा Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security’s (ICP) की तरफ से दी जाती हैं। आवेदन के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात होनी चाहिए।

कितना लगेगा शुल्क?

• Request Fees: Dh100

• Issue Fees: Dh100

• Smart Service Fee: Dh100

• E-Service Fee: Dh28

• ICP Fees: Dh22

ऑनलाईन आवेदन के लिए कौन से होने चाहिए कागजात?

आवेदक के पास ऑनलाइन आवेदन के लिए Valid residence visa होना चाहिए। वीजा कम से कम 3 महीने के लिए वैध होना चाहिए। Valid passport copy जो कि कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए। पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

ICP Smart Service Platform के जरिए ऑनलाइन ई वीजा आवेदन के लिए UAE Pass account होना चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UAE Pass account का ईमेल और पासवर्ड टाइप करें। अब पर्सनल डैशबोर्ड खुल जायेगा। अब अमीरात के ICP department पर क्लिक करें। फिर ‘Issue Entry Permit For GCC Resident’ पर क्लिक करें। अब ‘Start Service’ पर क्लिक करें। वेबसाईट की मदद से वीजा आवेदन को ट्रैक भी कर सकते हैं।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.