पूरी खबर एक नजर,
- पासपोर्ट खो गया तो परेशान न हों
- एग्जिट परमिट जारी करने के लिए इन जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा
- यह होगा शुल्क
पासपोर्ट खो गया तो परेशान न हों
अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है जिसपर UAE residence visa है तो घबराने की बात नहीं है। एग्जिट परमिट जारी करने के लिए कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा। अगर आपका वीजा दुबई के अलावा किसी और अमीरात में जारी हुआ है तो ICP की वेबसाइट या सर्विस सेंटर के द्वारा एग्जिट परमिट के लिए आवेदन किया जा सकता है।
लेकिन अगर दुबई में हुआ है तो General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) service centre के द्वारा एग्जिट परमिट के लिए आवेदन करे। आवेदन के लिए जिन जरूरी कागजातों की जरूरत होगी वह हैं दूतावास के द्वारा लिया गयाPassport या travel document, पुलिस के द्वारा लिया गया Lost letter report, Travel टिकट का कॉपी और आवेदक के दो फोटो।
इसके अलावा पासपोर्ट खो जाने की स्थिति में दूतावास से Travel documents या emergency certificates लेना जरूरी होता है।
ICP के द्वारा आवेदन कर रहे हैं तो https://icp.gov.ae/en/service/issue-exit-permit पर जाएं। ‘Start service’ पर क्लिक करें। पूरा नाम, ईमेल अड्रेस, फोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें। पासपोर्ट खो जाने की स्थिति में जरूरी डॉक्यूमेंट को भरें। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद शुल्क अदा करें। आपके एप्लीकेशन का स्टेटस s.m.s. के द्वारा दिखाया जाएगा।
कितना लगेगा शुल्क?
ICP के द्वारा आवेदन करने पर यह शुल्क लगेगा।
• Request fees: Dh100
• Issuance fees: Dh100
• Electronic service fee: Dh50
वहीं अगर GDRFA से आवेदन दे रहे हैं तो GDRFA service centre या Amer centre जाना होगा।
कितना लगेगा शुल्क?
GDRFA से आवेदन दे रहे हैं तो इतना लगेगा शुल्क।
Service fee: Dh200
• Dh20 per transaction
• Collection commission: Dh50 कंपनी के लिए, Dh15 एक व्यक्ति के लिए और AMER Centers से आवेदन करने पर Dh100 और जुड़ जायेगा।