ठगी की घटना को दिया गया अंजाम
दुबई में कमाई का लालच देकर पीड़ितों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस फ्रॉड में असम, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उड़िसा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लोगों को निशाना बनाया गया है।
कैसे करते थे ठगी?
दरअसल आरोपी ने दुबई के एक फर्जी कंपनी का वेबसाइट बनवाया था। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लिंक भेज कर इस कंपनी के बारे में जानकारी देता था और कहता था कि इसकी मदद से लाखों करोड़ों रुपए की कमाई की जा सकती है।
पीड़ित तुरंत आरोपी के झांसे में आ जाते थे और उसके द्वारा बताए गए हरेक स्टेप फॉलो करते थे। आरोपी खुद को कैरियर बिल्डिंग कंपनी का HR बताता था। क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर भी लोगों से पैसे लेता था। शुरुआत में पीड़ितों को कुछ कमाई होती थी जिससे वह समझते थे कि यह कंपनी फ्रॉड नहीं है। लेकिन फिर आरोपी पीड़ित से लाखों की रकम लेकर रफ्फू चक्कर हो जाता था।