अपने दोस्त या परिवार को विदेश से दुबई में बुलाना चाहते हैं तो
अगर आप अपने दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को विदेश से दुबई में बुलाना चाहते हैं तो three-month single- या multiple-entry visa के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संयुक्त अरब अमीरात में ऐसे कई वीजा की सुविधा दी जाती है जिसकी मदद से प्रवासियों और उनके परिजनों के आवागमन और रहने की स्थिति को आसान बनाया गया है।
कितने दिन का होता है वीजा?
GDRFA के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वीजा की वैधता 30, 60 और 90 दिन की होती है।
अगर आप दुबई में रहते हैं तो वीजा General Directorate of Residency and Foreigners Affairs के द्वारा जारी किया जाता है और अगर आप Abu Dhabi, Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain, Ras Al Khaimah या Fujairah में रहते हैं तो वीजा Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) के द्वारा जारी किया जाता है।
वीजा जारी करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना भी होता है। सैलरी की क्राइटेरिया Dh4,000 है या एकोमोडेशन के लिए सैलरी Dh3,000 होना चाहिए।
कौन से कागजात होंगे जरूरी?
स्पॉन्सर के पास Tenancy contract, Salary certificate, Consanguinity proof document, Emirates ID copy और Valid passport copy होना चाहिए। वहीं विजिटर Passport copy की होनी चाहिए वैधता। पासपोर्ट फोटो भी होना चाहिए।