आग को कंट्रोल करने के लिए एप्प लॉन्च
यूएई में आंतरिक मंत्रालय के द्वारा “Hassantuk for Homes” नामक smart fire alarm app लॉन्च किया है। इस एप्प की मदद से पहले ही आग की चेतावनी मिल जायेगी और आग से होने वाली अधिक नुकसान से बचा जा सकेगा।
पहले ही मिलेगा अलर्ट
बताते चलें कि Apple और Google Play stores के जरिए (Hassantuk) mobile application को डाउनलोड किया जा सकता है। फोन पर पहले ही अलर्ट मिल जायेगा। इससे आग से होने वाले खतरे का अलर्ट मिल जायेगा और नुकसान को कम किया जा सकेगा।
सुरक्षा एहतियात का पालन भी जरूरी
Major-General Jassim Muhammad Al Marzouqi, Commander-in-Chief of Civil Defence, MoI ने कहा इसकी मदद से आग की घटनाओं में कमी आई है। खासकर खाली पड़े मकानों में भी यह नुकसान से बचाता है। इसके अलावा उन सभी सुरक्षा एहतियात का पालन जरूरी है जो आग से बचने के लिए जरूरी हैं।