शिक्षा मंत्रालय के द्वारा फ्लेक्सिबल वर्क टाइमिंग की घोषणा की गई
15 फरवरी से कुवैत में Ministry of Education (MoE) ने फ्लेक्सिबल वर्क टाइमिंग की घोषणा की है। बताया गया है कि यह नियम सभी संस्थानों general education, Arab private, religious education, और special education institutions में लागू होंगे। नए सिस्टम के तहत kindergartens और special education schools को 5 घंटे ही संचालित किया जायेगा।
वहीं बाकी क्लास में 6 घंटे के साथ 45 मिनट का ब्रेक भी तय किया गया है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि सभी कर्मचारियों के लिए फिंगरप्रिंट रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह के अंदर अगर इस नियम का अच्छी तरह पालन नहीं किया गया तो बिना किसी नोटिस के सैलरी सस्पेंड कर दी जाएगी।
नियमों का उल्लंघन किया तो होगी यह परेशानी
मंत्रालय ने कहा है कि स्कूल के सभी कर्मचारियों को अच्छी तरह नियमों का पालन करना चाहिए। इस बात का ख्याल रखना होगा कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो सैलरी रुकने से संबंधित परेशानियां सामने आ सकती हैं।
Kindergarten के लिए टाईमिंग की बात करें तो सुबह 6:45 से लेकर 7:30 तक टाईमिंग होगी। प्राइमरी एजुकेशन की टाईमिंग 11.45 से लेकर 12.30 pm तक होगी।