अधिकारियों ने प्रतिष्ठान पर लगाया ताला
अबू धाबी में फूड सेफ्टी और सिक्योरिटी के उल्लंघन के आरोप में एक रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है। फूड सेफ्टी और सिक्योरिटी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोकल अधिकारियों ने इस प्रतिष्ठान पर ताला लगा दिया है। Abu Dhabi Agriculture and Food Safety Authority (ADAFSA) ने कहा है कि अबू धाबी में the Nepali Himalayan Restaurant को बंद कर दिया गया है।
बताते चलें कि उस रेस्टोरेंट के पास trade licence number CN-3025629 था लेकिन रेस्टोरेंट पर खाद्य सुरक्षा को लेकर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। कहा गया है कि इस रेस्टोरेंट में ऐसा काम हो रहा था जिसकी वजन से उसे बंद कर दिया गया है।
ADAFSA के द्वारा हमेशा होती है जांच
यह कहा गया है कि हमेशा ही ADAFSA के द्वारा जांच होती रहती है। सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को नियमों का पालन अनिवार्य है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि प्रतिष्ठान पर ताला लगना या लाइसेंस स्थगित करना। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराएं।