UAE में नए वीकेंड का नियम लागू
एक जनवरी 2022 से UAE में नए वीकेंड का नियम लागू हो चुका है। अब कर्मचारियों को केवल साढ़े चार दिन ही काम करना होगा। यानी कि उन्हें ढ़ाई दिन की छुट्टी मिलेगी। सभी फेडरल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट को इससे फायदा मिलेगा।
Friday sermons और prayers के समय में बदलाव
बताते चलें कि इस नए नियम के कारण Friday sermons और prayers के समय में बदलाव हो जाएगा। यह 1.15 pm से होगा। शुक्रवार को सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक काम होगा। वहीं कई लोगों को घर से भी काम करने की सहूलियत मिली हुई है।
हालांकि, पिछले साल 30 दिसंबर को शारजाह के Department of Islamic Affairs ने कहा था कि अमीरात में Friday sermon और prayer timingमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि शारजाह सरकार ने कहा है कि अमीरात में चार दिन काम और शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।