गोल्डन वीजा की मदद से प्रवासियों की जिंदगी हुई आसान
संयुक्त अरब अमीरात में गोल्डन वीजा की मदद से प्रवासियों को कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। इस वीजा को वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था और अपने क्षेत्र में माहिर investors, professionals, students और entrepreneurs को यह वीजा दिया जाता है। प्रवासियों में वीजा की मांग तेजी से बढ़ी है और बड़ी संख्या में लोगों को यह वीजा प्रदान किया जा रहा है।
GDRFA ने जारी किया बयान
बताते चलें कि इस वीजा के मामले में General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) – Dubai के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2023 के फर्स्ट हाफ में गोल्डन वीजा की मांग 52% तक बढ़ी है। वर्ष 2022 के नवंबर में 150,000 से भी अधिक वीजा जारी किए गए हैं।
गोल्डन वीजा की वैद्यता 10 साल की होती है और इसपर किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। वीजा धारक इसकी मदद से अपने परिजनों को स्पॉन्सर कर सकता है। बच्चों को स्पॉन्सर करने की उम्र को 18 से 25 कर दिया गया है। अविवाहित बेटियों की उम्र नहीं निर्धारित की गई है। कहा गया है कि healthcare, media, IT सहित दूसरे सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी जिनकी सैलरी Dh30,000 या इससे अधिक है वह इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।