Golden Residence permit
संयुक्त अरब अमीरात में Golden Residence permit अब अधिक संख्या में लोगों को दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस स्कीम में बदलाव कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। Golden Residence permit के तहत अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को आकर्षित किया जाता है। UAE में रहना सबका सपना होता है, ऐसे में यह वीजा अगर मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाएगा और इस वीजा के साथ साथ कई तरह की सुविधाओं का भी लाभ मिलता है। आइए, सबसे पहले जानते हैं कि यह वीजा आखिर मिलता किसको है?
वीजा के तहत विदेशी आसानी से संयुक्त अरब अमीरात में रहकर काम कर सकते हैं। यह वीजा Entrepreneurs, इन्वेस्टर्स, Scientists और professionals, कला और साहित्य में प्रतिभाशाली, Humanitarian pioneers और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाती है।
अगर किसी को गोल्डन वीजा मिल जाता है तो वह किस तरह की सुविधाओं का लाभ उठाता है?
नए सुधारों के मुताबिक Golden Residency holders अपने परिवार और स्टाफ को बिना लिमिट के स्पॉन्सर कर पाएगा। किसी स्पॉन्सर या एंप्लॉयर की जरूरत नहीं होती है। वीजा को वैलिड रखने के लिए UAE से बाहर रहने के अधिकतम सीमा पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है।
कैसे करें आवेदन?
अगर कोई व्यक्ति इस वीजा के आवेदन के लिए योग्यता को पूरा करता है तो आसानी से फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप या जनरल डायरेक्टर ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन स्वीकार होने के बाद मेल पर आए लिंक पर अपना डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें। इसके बाद जांच की जाएगी और सत्यापन के बाद गोल्डन वीजा जारी कर दिया जाएगा।
कई भारतीयों के पास है यह Golden Visa
बताते चलें कि यह वीजा 2019 में लॉन्च किया गया था। Golden Residency holders बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक यानी कि 10 साल तक रह सकते हैं। कई भारतीय टेक्नीशियन, कामगार, एक्सपर्ट, कलाकार और बिजनेसमैन के पास यह वीजा मौजूद है।