संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों का काम आसान करने के लिए ऐसी वीजा सुविधा प्रदान की जाती है जिसकी मदद से उन्हें यूएई में रहने और काम करने का लाभ मिल सके। इस दौरान यह भी ख्याल रखा जाता है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। Ras Al Khaimah में भी Golden Visa programme की सुविधा अब दी जा रही है।
डिपार्टमेंट के द्वारा तय की गई है नई गाइडलाइन
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि डिपार्टमेंट के द्वारा नई गाइडलाइन तय की गई है। Ras Al Khaimah Department of Knowledge (RAK DOK) के द्वारा तय किए गए गाइडलाइन के आधार पर ही प्रवासियों को गोल्डन वीजा प्रदान किया जाएगा।
किन लोगों को दिया जाएगा यह गोल्डन वीजा?
बताते चलें कि यह गोल्डन वीजा प्राइवेट स्कूल में काम कर रहे टीचर्स, School Principals और Leaders, Vice Principals/Assistant Principals, Heads of Department (HoDs) और School Directors को भी अब इस वीजा की सुविधा दी जाएगी।