The UAE announced on Sunday it will grant the 10-year golden visa to all PHD holders, all physicians, engineers in the fields of computer engineering, electronics, programming, electricity and biotechnology, as well as outstanding graduates from accredited universities in the country who score 3.8 and above. Know much about it in Hindi with GulfHindi.com Team.

 

संयुक्त अरब अमीरात से दुबई के शेख ने आज रविवार को एक नया तोहफा दिया है.  महामहिम शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने जानकारी देते हुए कहा है कि सारे पीएचडी डिग्री रखने वाले,  फिजीशियन,  इंजीनियर जो कंप्यूटर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, प्रोग्रामिंग,  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बायो टेक्नोलॉजी से संबंध रखने वाले सारे लोगों को 10 साल का संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा दिया जाएगा.

उन्होंने और जानकारी देते हुए कहा कि वह सारे विद्यार्थी जो किसी भी अच्छे विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर और अच्छा स्कूल रखते हैं जिसमें उन्होंने उल्लेख करते हुए 3.8 या उससे ऊपर को इसका मानक बताया है उन लोगों को भी 10 साल का संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा दिया जाएगा.

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment