संयुक्त अरब अमीरात में प्रदान किए जाने वाले Golden Visa programme के जरिए प्रवासियों को लॉन्ग टर्म रेजिडेंसी वीजा की सुविधा मिलती है। इस वीजा के लिए प्रवासियों को किसी स्पॉन्सर की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इस वीजा प्रोग्राम की मदद से अलग-अलग देश के लोग जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट हैं उन्हें यूएई में रहने और काम करने की सहूलियत मिलती है।
किस ग्रुप के लोग कर सकते हैं Golden Visa programme के लिए आवेदन?
बताते चलें कि Investors, Entrepreneurs, Scientists, Talents, scholars, और specialists इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट छात्र, ग्रेजुएट्स और humanitarian work कर रहे प्रोफेशनल भी इस स्पेशल वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि रेजिडेंस परमिट की वैद्यता 5 से लेकर 10 साल तक होती। यह प्रवासियों को उनके काम और पढ़ाई आदि के आधार पर दिया जाता है। प्रवासियों को इस वीजा के जरिए कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि उन्हें इसके जरिए मल्टीपल एंट्री की सुविधा मिलती है। प्रत्येक 5 या 10 साल पर इस वीजा को रिन्यू कर सकते हैं।