यूएई के Golden Visa programme के जरिए अलग-अलग देशों के टैलेंटेड professional investors को long-term residency, tax-free income के साथ बेहतरीन जीवन यापन की सुविधा प्रदान करता है। ध्यान रहे कि यह वीजा कुछ चुनिंदा शर्तों को पूरा करने वाले प्रवासियों को ही प्रदान किया जाता है।
यूएई में रहने के लिए लोकल स्पॉन्सर या एंप्लॉयर की जरूरत नहीं होती है
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस वीजा को प्राप्त कर लेने के बाद प्रवासियों को यूएई में रहने के लिए लोकल स्पॉन्सर या एंप्लॉयर की जरूरत नहीं होती है। प्रोफेशनल आवेदक के पास Mohre के द्वारा स्पेसिफाइड occupational levels 1 या 2 में valid employment contract होना चाहिए। Level 1 classification में Managers & Business Executives को रखा गया है। वहीं Level 2 classification में Sciences, Engineering, Health, Education, Business and Management, Information Technology, Law, Sociology, और Culture के फील्ड में काम कर स्पेशलिस्ट को रखा गया है।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
योग्यता की बात करें तो आवेदक के पास bachelor’s degree (BA) होनी चाहिए। साथ ही सैलरी रिक्वायरमेंट Dh30,000 या इससे अधिक तय किया गया है। पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी सबमिट करना होगा। डिग्री सर्टिफिकेट अटेस्टेड होना चाहिए। आवेदक के पास हेल्थ इंश्योरेंस भी होना चाहिए।