अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं या संयुक्त अरब अमीरात से अपने देश वापस आने की तैयारी में हैं तो Federal Customs Authority (FCA) के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश को ध्यान से समझ लें अन्यथा आपकी यात्रा काफी मुश्किल हो सकती है.
कौन से सामान अपने साथ आप यात्रा के दौरान रख सकते हैं ?
अथॉरिटी के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार प्रोजेक्टर, रेडियो, सीडी प्लेयर, डिजिटल कैमरा, एक टीवी और उसका एक रिसीवर, पर्सनल स्पोर्ट्स के समान, पोर्टेबल कंप्यूटर जैसे कि लैपटॉप इत्यादि, पोर्टेबल प्रिंटर और मेडिकेशन तथा पर्सनल उपयोग के लिए दवाइयां.
कितना गिफ्ट लेकर जा सकते हैं?
अथॉरिटी के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार आप कुल मिलाकर 3000 दिरहम से ज्यादा के गिफ्ट आइटम नहीं लेकर जा सकते हैं जिसमें अधिकतम 200 सिगरेट की लिमिट तय की गई है.
किन सामानों पर है प्रतिबंध?
नारकोटिक्स, गैंबलिंग वाली चीजें और मशीन के साथ साथ मछली मारने वाले जाल, जिंदा जानवर, लेजर पेन जो लाल कलर का हो, फ़ेक करेंसी, पान मसाला और पान के पत्ते इत्यादि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.
क्या होगा प्रतिबंध और पेनाल्टी.
अगर आप दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो आपके ऊपर स्मगलिंग करने के आरोप लगाए जाएंगे और इस आरोप के सजाओ के तहत आप पर 100000 दिरहम या उससे ज्यादा का जुर्माना और 1 साल से 50 साल तक का जेल हो सकता है.