अगर सरकारी नौकरी करना आपका सपना है तो यह खबर आपके लिए खास
UAE में अगर सरकारी नौकरी करना आपका सपना है तो यह खबर आपके लिए खास है। दुबई की सरकारी डिपार्टमेंट ने बताया है कि अच्छी सैलरी के साथ बहुत सारे पदों पर वेकेंसी मौजूद है। दुबई गवर्नमेंट के जॉब पोर्टल पर इस बाबत जानकारी उपलब्ध है।
बताते चलें कि Dubai Government Media Office, Dubai Health Authority, Dubai Tourism और Dubai Women Establishments में वेकेंसी मौजूद हैं। Dubai Health Authority में जॉब के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। किसी भी देश का नागरिक अप्लाई कर सकता है। तनख्वाह Dh20,000-Dh30,000 के बीच होगा।
वहीं Dubai Media Office में जॉब के लिए journalism, communication, multimedia या media studies में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। तनख्वाह करीब Dh10,000 होगी। यहां भी किसी देश का नागरिक अप्लाई कर सकता है।
इसके अलावा Fitness Supervisor, Data Engineer, Senior Specialist Registrar और सीनियर एडिटर जैसे पदों पर वेकेंसी मौजूद है। तो अगर आप यूएई के सरकारी जॉब में दिलचस्पी रखते हैं तो दुबई गवर्नमेंट के जॉब पोर्टल पर विजिट जरूर करें।