UAE Green Countries List Updated: सभी देशों के लिस्ट को अपडेट किया है जो कि ‘ ग्रीन लिस्ट ‘ में आते हैं

 

अबू धाबी ने उन सभी देशों के लिस्ट को अपडेट किया है जो कि ‘ ग्रीन लिस्ट ‘ में आते हैं। इसमें कुल 12 देश शामिल है जहां से आने वाले यात्रियों को अबू धाबी में प्रवेश के बाद क्वारंटाइन में जाने की आवश्यकता नहीं होती है। इन्हीं सिर्फ अबू धाबी एयरपोर्ट पर अपना कोरोना पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। 

इन देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं :

~Australia

~Bhutan

~Brunei

~China

~Greenland

~Hong Kong (SAR)

~Iceland

~Mauritius

~Mongolia

~New Zealand

~Saudi Arabia

~Singapore

बताते चलें कि इस अपडेट की घोषणा रविवार को की गई। इस अपडेट में भूटान और आइसलैंड को शामिल किया गया है और Bahrain, Falkland Islands, Maldives, Oman, Qatar, St Kitts and Nevis, और Thailand को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

नियम को अच्छी तरह से समझ लें

साथ ही यह भी साफ किया गया है कि सिर्फ ग्रीन लिस्ट के देशों से आने वाले यात्रियों पर ही यह नियम लागू होगा ना कि केवल उन देशों की नागरिकता रखने वाले लोगों पर। 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment