पूरी खबर एक नजर,
- सौ फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति
- Al Hosn Green Pass PCR टेस्ट की वैधता अब 14 की जगह 30 दिन के लिए होगा
सौ फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति
Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने घोषणा की है कि कमर्शियल प्रतिष्ठानों आदि को सौ फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई है।
वहीं Al Hosn Green Pass PCR टेस्ट की वैधता अब 14 की जगह 30 दिन के लिए होगा। यानी कि कमिटी ने ग्रीन पास की भी वैधता 14 से 30 दिन तक के लिए बढ़ा दी है। पूर्ण रूप से टीकाकृत लोगों की Al Hosn Green Pass PCR टेस्ट की वैधता अब 14 की जगह 30 दिन के लिए मान्य होगी।
आंतरिक स्थानों पर मास्क पहनना अभी भी जरूरी है
National Emergency Crisis and Disaster Management Authority के द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक मंत्रालय ने बताया है कि आंतरिक स्थानों पर मास्क पहनना अभी भी जरूरी है।