Green Pass की वैधता कई स्थानों पर प्रवेश के लिए अनिवार्य
संयुक्त अरब अमीरात में Al Hosn app पर Green Pass की वैधता कई स्थानों पर प्रवेश के लिए अनिवार्य है। इस बाबत फिर से एक बदलाव किया गया है। बुधवार, 28 सितंबर यानी कि कल से यह बदलाव लागू भी हो जाएगा।
अब ग्रीन पास की वैधता 30 दिन तक की हुई
कहा गया है कि जो लोग टीकाकृत हैं, उनके पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट के 30 दिन बाद तक ग्रीन पास की वैधता होगी। जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें ग्रीन पास की वैधता के लिए हर सात दिन पर PCR test कराना होगा।
यहां ENTRY के लिए है जरूरी
बताते चलें कि अभी भी सार्वजनिक स्थानों जैसे कि रेस्टोरेंट, कैफ, हेल्थ रिजॉर्ट, एंटरटेनमेंट आदि में प्रवेश के लिए ग्रीन पास की जरूरत होती है। फेडरल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में भी प्रवेश के लिए ग्रीन पास अनिवार्य है। अपने ग्रीन पास की वैधता मेंटेन करते रहें।