GREEN VISA के लिए जल्द आवेदन शुरू
संयुक्त अरब अमीरात में काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि सरकार के द्वारा हमेशा ही यह कोशिश की जाती है कि विदेश प्रवासियों टैलेंट को देश में आकर्षित किया जा सके और उन्हें VISA आदि को लेकर किसी तरह की परेशानी ना हो। बताया चलें कि 5 सितंबर से नए वीजा के लिए आवेदन लेना शुरू हो जायेगा।
इतना होना चाहिए इनकम
बताते चलें कि यह वीजा उन लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने बैचलर डिग्री कर लिया है और उनकी इनकम करीब Dh15,000 ($4,084) है। 5 वर्षीय रेसीडेंसी बीजा के लिए किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है इसके अलावा आप यूएई रहते हैं हुए अपने फर्स्ट डिग्री रिलेटिव को बुला सकते हैं।
आइए जानते हैं कि इस वीजा के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं?
इस वीजा के लिए Investors/business partners, freelancers/self-employed और high-skilled कामगार इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कामगार के पास valid वर्क परमिट होना चाहिए और Dh15,000 सैलरी और बैचलर डिग्री होना चाहिए।
The new system for residence visas and entry permits offers new types of residence permits for investors, skilled employees, self-employment and family members. The new types provide customized benefits to each category. pic.twitter.com/7JI8qjMsKm
— UAEGOV (@UAEmediaoffice) April 18, 2022