अलग अलग ट्रैफिक उल्लंघन पर अलग-अलग सजा भी तय है
यूएई में आए दिन ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करती है। भयानक हादसे से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी भी है। अलग अलग ट्रैफिक उल्लंघन पर अलग-अलग सजा भी तय की गई है।
किसी को सजा देकर कोई बात समझाने से ज्यादा फायदा तब होता है जब उसे वह बात प्रेम से समझाई जाए
कहा जाता है कि किसी को सजा देकर कोई बात समझाने से ज्यादा फायदा तब होता है जब उसे वह बात प्रेम से समझाई जाए। इसी बात को ध्यान रखकर अभी पुलिस के द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है जिसे ‘Hand in Hand’ नाम दिया गया है।
इस पहल के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन की प्रति जागरूक किया जा रहा है
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को इस पहल के तहत फिर से ऐसी गलती ना करने की अपील के साथ एक फूल दिया जा रहा है। Lt Colonel Saif Mohammed Al Ameri, deputy director of the Traffic and Patrols Department, ने बताया कि इस पहल के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन की प्रति जागरूक किया जा रहा है।