कोरोना को हराने की जद्दोजहद

UAE अपने population से भी ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला पहला देश बन गया है। यहाँ कोरोना के 10.32 million टेस्ट किये गए हैं।

यूएई सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता Dr Omar Al Hammadi, के अनुसार UAE में 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर के बीच 720,802 medical examinations किए गए हैं।

जो vaccine ले चुके हैं उनको वापस संक्रमित होने का खतरा है

साथ ही यह भी कहा गया है कि जो vaccine ले चुके हैं उनको वापस संक्रमित होने का खतरा है। इसी के मध्यनज़र लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है ताकि सब सुरक्षित रहें।

निवासियों को flu jab लेने का आग्रह

अधिकारी ने निवासियों से flu jab लेने का आग्रह किया है, लेकिन आगाह किया कि यह उन्हें कोरोना से नहीं बचाता है। लेकिन यह मौसमी फ्लू की संभावना से बचाता है, और अनावश्यक चिकित्सा यात्राओं से बचाव करेगा। यह आपके immune system को मजबूत रखता है।

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment