संयुक्त अरब अमीरात में इस बात की जानकारी दी गई है कि प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों और घरेलू कामगारों के लिए नए बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की घोषणा की है। अमीरात के सभी कामगारों के लिए यह एक जरूरी स्कीम होगा। कामगारों के मुश्किल समय में हेल्थ इंश्योरेंस उनके लिए काफी मददगार साबित होता है।
कब से लागू होगा यह हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम?
Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के अनुसार यह हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम January 1, 2025 से लागू हो जाएगा। बता दें कि यह जरूरी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम अबू धाबी और दुबई में पहले से ही लागू हो चुका है। अब इस इंश्योरेंस स्कीम को Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain, Ras Al Khaimah और Fujairah में भी लागू किया जाएगा।
कामगार यह जरूरी हेल्थ इंश्योरेंस DubaiCare Network या फिर मान्यता प्राप्त इंश्योरेंस कंपनियों से पंजीकरण कर सकते हैं। कामगारों को बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस Dh320 प्रति वर्ष के हिसाब से मिल रहा है। कई बार कामगार बीमार पड़ जाते हैं और उनके इलाज़ के लिए उनके पास पर्याप्त रकम नहीं रहती है इसलिए यह जरूरी है कि उनके पास इंश्योरेंस रहे।