UAE हमेशा से अपने सर्विसेस को लेकर चर्चाओं में रहा है. आज एक प्रवासी कामगार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया और इसके तुरंत बाद रस अल खैमाह के बचाव दल ने हेलीकॉप्टर से जगह का मुआयना कर कामगार को एअरलिफ्ट किया.
एअरलिफ्ट करने के बाद कामगार को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और कामगार की जान बच गई है. मौके के वीडियो फुटेज को संबंधित ट्विटर अकाउंट से जारी किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
"صقور الداخلية" تنقذ آسيوي تعرض لإصابات بليغة نتيجة وقوع حادث تصادم بين مركبتين
The MOI Eagles rescues an Asian who was seriously injured as a result of a collision between two vehicleshttps://t.co/Myfqw3M1RP#صقور_الداخلية #MOIEagles pic.twitter.com/gS6vi80pY2
— وزارة الداخلية (@moiuae) January 23, 2021