पूरी खबर एक नजर,
- यमन के लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए की गई पहल
- भारी मात्रा में Ramadan Ration और Iftar programmes का फायदा पहुंचाया जा रहा
यमन के लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए पहल
रमजान के दौरान यमन के लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए महामहिम शेख Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi and Deputy Supreme Commander of the UAE Armed Forces, और Sheikh Hamdan bin Zayed Al Nahyan, Al Dhafra Region के रूलर और Representative Chairman of the ERC, के द्वारा यह पहल की जा रही है।
Emirates Red Crescent (ERC) ने कई Yemeni Governorates में Ramadan Ration बांटा है। करीब सात मिलियन लाभार्थियों को इस Ramadan Ration और Iftar programmes का फायदा पहुंचा है।
पहल की शुरुआत यमन के लोगों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए है
बताया गया है कि इस पहल की शुरुआत यमन के लोगों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए है। रमजान के पहले जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही इसका लक्ष्य है।