पूरी खबर एक नजर,
- यूएई ने Ukrainian refugees के लिए पहुंचाई मदद
- लोगों को मिलेगी राहत
Ukrainian refugees के लिए पहुंचाई गई मदद
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने Bulgaria में रह रहे Ukrainian refugees के लिए एक प्लेन से 52 metric tons खाद्य पदार्थों की सप्लाई की है। ऐसा माना जा रहा है कि बुल्गारिया में करीब 90 हजार Ukrainian refugees ने शरण ले रखी है।
लोगों को काफी राहत मिलेगी
बताते चलें कि Reem bint Ibrahim Al Hashemy, Minister of State for International Cooperation, और Teodora Genchovska, Minister of Foreign Affairs of the Republic of Bulgaria के बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।
संयुक्त अरब अमीरात की मदद से लोगों को काफी राहत मिलेगी। रूस – यूक्रेन संकट के कारण आम नागरिकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पड़ोस में लोग शरण लेकर रह रहे हैं जिनकी मदद विदेशों से की जा रही है।