आंकड़ें के अनुसार भारत में अब कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही हैं
भारत सरकार के द्वारा जारी किए जा रहे आंकड़ें के अनुसार भारत में अब कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही हैं। इसी बीच यात्रियों में संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच उड़ानों के संचालन को लेकर उम्मीद बढ़ने लगी है। पाकिस्तान की भी यही हालत है।
उड़ानों पर पाबंदी के कारण अनेकों प्रवासी अपने देशों में ही फंस गए हैं
दोनों ही देशों में UAE flights पर अभी पाबंदी लगी हुई है। उड़ानों पर पाबंदी के कारण अनेकों प्रवासी अपने देशों में ही फंस गए हैं। कई प्रवासी अपने परिवार के साथ Eid Al Fitr मनाने लौटे थे, लेकिन फिर पाबंदियों का दौर ऐसा शुरू हुआ कि सभी की जिंदगी तबाही की कगार पर आ गई।
शारजाह में काम करने वाले Shams-ud-Din, जो कि अभी केरल में फंसे हैं, उनका मानना है कि देश धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है, उन्हें उम्मीद है कि यात्रा प्रतिबंध बहुत लंबे समय तक नहीं चलने वाले हैं।
हौसला रखें, वक़्त कैसा भी हो एक दिन बीत ही जाता है
कुछ लोगों का कहना है कि इस बाबत काम कर रहे अधिकारी प्रवासियों और कामगारों के हित में कोई न कोई कदम जरूर उठाएंगे। इतने लम्बे इंतजार के हिम्मत टूटना बहुत आसान है, लेकिन आपने यहां तक हिम्मत रखा है तो कुछ दिन और सही। हमें उम्मीद है कि स्थिति पहले जैसी सामान्य जरूर होगी और सभी प्रवासियों के चेहरे जरूर मुस्कुराएंगे।