टिकट के किराए में हुई वृद्धि
भारत से संयुक्त अरब अमीरात लौटने के इच्छुक यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है क्योंकि टिकट के किराए में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात लौट के लिए यात्रियों को 200 फ़ीसदी अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है जिसके कारण उन्होंने अपनी यात्रा को कैंसिल कर दिया है।
पहले जो किराया था उसके मुकाबले 200 फीसदी की बढ़त यात्रियों को अच्छी नहीं लग रही है। हॉलीडे के दौरान टिकट में बढ़ोतरी आम बात है। ट्रैवल एक्सपट्र्स का कहना है कि जुलाई में भारत यूएई के बीच के टिकट की कीमत बढ़ने शुरू हो जाती है और करीब सितंबर की शुरुआत तक कीमत अधिक ही रहता है।
भारत के लिए टिकट के किराए में बढ़ोतरी
जैसे कि मुंबई से दुबई के लिए 20 अगस्त की टिकट का दाम Dh890-Dh1,000 है यानी कि अब से Dh500 अधिक है। Delhi-Dubai flights की कीमत Dh1,073 पहुंच जाती है जो कि जेनरली Dh520 ही लगता है। वहीं साउथ इंडिया के लिए भी कीमत अधिक है। केरल के लिए Dh1,288 से लेकर Dh2,277 तक किराया लग सकता है जो कि ऑफ सीजन में Dh600-Dh1,000 ही लगता है। ऐसा माना जा रहा है कि मिड सितंबर के बाद टिकट के किराए में कमी हो सकती है।
कई भारतीयों ने वैकेशन के समय भारत के लिए केवल वन वे टिकट बुकिंग किया था। उन्हें उम्मीद थी कि अगस्त में टिकट की कीमतों में कमी जरूर होगी। लेकिन ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा है। कई प्रवासी कम टिकट में यात्रा करने के लिए Ras Al Khaimah और मस्कट का रास्ता अपना रहे हैं।