UAE ने कुछ देशों के पैसेंजर उड़ानों पर पाबंदी लगाई है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों को यात्रा की छूट दी गई है। अभी फिलहाल India, Pakistan, South Africa और Indonesia समेत 16 देशों के यात्रियों पर पाबंदी लगाई गई है।
कुछ लोगों को UAE के General Civil Aviation Authority (GCAA) ने यात्रा की अनुमति दी है और 10 दिन का quarantine जरूरी है। 8 ग्रुप के लोगों को यात्रा की अनुमति है।
लेकिन कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा जैसे कि यात्रा के 48 घंटे के भीतर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट। उन्हें monitoring और tracking device पहनना होगा। प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। प्रवेश की चौथे और आठवें दिन पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। 10 दिन के लिए quarantine किया जाएगा।
ईस लिस्ट में शामिल ग्रुप कुछ इस प्रकार है :
Citizens UAE और उनके first-degree relatives; Diplomatic personnel, administrative workers सहित; Official delegations, Expo 2020 international participants और exhibitors; gold या silver residency permit वाले UAE residents, foreign companies के cargo और ट्रांसिट Crews, Businessmen और businesswomen.