संयुक्त अरब अमीरात से भारत आवागमन करने वाली यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। IndiGo के द्वारा अगले महीने से नए विमानों के संचालन की घोषणा की गई है। कहा गया है कि भारत के Mangaluru, Coimbatore और Tiruchirappalli से अबू धाबी के लिए विमानों की सेवा दी जाएगी।
कब से शुरू हो रहा है विमानों का संचालन?
अबू धाबी से मंगलुरु के लिए विमानों का संचालन 9 अगस्त से शुरू किया जाएगा। Tiruchirappalli से अबू के लिए 4 साप्ताहिक साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जायेगा जिसकी शुरुवात 11 अगस्त 2024 से की जाएगी। Coimbatore से यूएई के लिए 10 अगस्त से विमानों का संचालन किया जायेगा।
कितना लगेगा किराया?
भारत और यूएई आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए सस्ते में विमानों की सेवा दी जाएगी। अबू धाबी से मंगलुरु के लिए Dh353 और अबू धाबी से Coimbatore के लिए Dh330 में विमानों की सेवा दी जाएगी। रिटर्निंग टिकट Dh843 में उपलब्ध होगा। बड़ी संख्या में भारतीय कामगार यूएई में काम करते हैं। उनके आवागमन को आसान और सुविधा जनक बनाया जा रहा है।