जो भी भारतीय व्यक्ति दुबई आबूधाबी या अन्य अमीरात में हैं उनके लिए भारतीय दूतावास ने स्वदेश वापस लौटने के लिए एक प्रेस रिलीज़ जारी किया है जिसमें उसने ऐसी इच्छा रखने वाले लोगों को ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए कहा है.
घर वापस लौटने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर ने अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसमें आपकी कुछ जानकारियां माँगे गए हैं. इस फ़ॉर्म के ज़रिये भारतीय दूतावास लोगों का डेटाबेस तैयार कर रही है जो लोग लौटने की इच्छा रखते हैं और फ़्लाइट के शुरू होने के साथ ही इन लोगों को वरीयता के आधार पर भी भारत जाने का मौक़ा दिया जाएगा.
फ़्लाइट के टाइम दिया तारीख़ को लेकर कोई भी बयान दूतावास के द्वारा नहीं दिया गया है लेकिन उसने साफ़ साफ़ कहा है जो लोग लौटना चाहते हैं वो इस फ़ार्म को भरें ताकि उनका डेटाबेस तैयार हो सके और उन्हें निकालने में मदद किया जा सके.
दूतावास ने यह भी कहा है कि सोशल डिस्टन्सिंग ग्लासगो पालन करना है आता होगा दूतावास या दूतावास से संबंधित कार्यालय लापता है कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही सारी चीज़ें की जाएगी.
WEBSITE: https://www.cgidubai.gov.in/covid_register/
अगर किसी को इस मामले में परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर आप सहायता माँग सकते हैं.
PBSK: 80046342 (Toll Free)
GulfHindi.com
UAE : वाहन चालकों के लिए जारी किया गया अलर्ट, Al-Safiya Street को 2 घंटे के लिए रखा जाएगा बंद
संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए अपडेट जारी किया गया है। Ajman के Al-Safiya Street को पूरी तरीके से बंद करने की जानकारी दी गई...
Read moreDetails