पूर्ण रूप से टीकाकृत resident visa होल्डर्स को UAE में जाने की अनुमति
The General Civil Aviation Authority (GCAA) और National Emergency, Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) ने बताया कि India, Pakistan, Sri Lanka और Nepal के पूर्ण रूप से टीकाकृत resident visa होल्डर्स को UAE जाने की अनुमति मिल चुकी है। अब इन प्रतिबंधित देशों में फंसे लोग वापस अपने काम और परिवार के पास लौट पाएंगे।
दुबई में इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। इसके लिए आपको कुछ जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। इसकी जानकारी होना जरुरी है।
- Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) की वेबसाइट पर अनुमति के लिए एक अनुरोध सबमिट करना होगा।
- यात्रा के 48 घंटे के अंदर का कोरोना पीसीआर टेस्ट सबमिट करना होगा। टेस्ट रिपोर्ट मान्यता प्राप्त लैब से होना चाहिए और उसपर QR Code भी होना चाहिए।
- देश के संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रमाणित Vaccination certificates भी होना जरुरी है। प्रवेश के बाद वहां के नियमों का पालन करना जरुरी है।