ट्रैवल अपडेट करते हुए यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत दी
Air India Express ने ट्रैवल अपडेट करते हुए यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत दी है। लेकिन अपने नए गाइडलाइन में एयरलाइन ने बताया है कि यह नियम सिर्फ उन्हीं यात्रियों पर लागू होना जिन्होंने भारत में ही वैक्सीन का दोनों डोज लिया है।
इन्हें मिली है छूट
कहा गया है कि जिन यात्रियों ने भारत में Covid-19 वैक्सीन का दोनों डोज लिया है उन्हें यूएई से भारत के लिए प्रस्थान से पहले RT-PCR tests की जरूरत नहीं है। यात्रियों को Covid-19 vaccination certificate को Air Suvidha portal (https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration) पोर्टल पर जमा करना होगा।
लेकिन जिन लोगों ने UAE में ही टीकाकरण कराया है उन्हें यूएई से भारत जाने के लिए प्रस्थान के 72 घंटे के अंदर पीसीआर टेस्ट कराना होगा। इन नियमों के पालन की अपील की गई है।