पूरी खबर एक नज़र,
- जल्द टिकट बुक कराने की अपील
- 25 फीसदी तक बढ़ सकता है किराया
भारतीय प्रवासी के लिए खबर
संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीय प्रवासी अगर इस गर्मी वापस अपने देश लौटने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है कि वह अपने टिकट की बुकिंग जल्द ही करालें। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार टिकट में भारी बढ़ोतरी हो सकती है।
इसके अलावा जो लोग रमजान के बाद विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन्हें भी टिकट बुक करा ही लेनी चाहिए क्योंकि भारत से यूएई के लिए भी टिकट कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है।
टिकट कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी यात्रा में किसी तरह की कमी नहीं आई है
ऐसा माना जा रहा है कि टिकट कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी यात्रियों की संख्या में किसी तरह की कमी नहीं आई है। इसके अलावा महामारी के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी लाजमी है।
दुबई से मुंबई के लिए Dh300-Dh400 लगता है लेकिन यह जुलाई में Dh1,000 तक बढ़ सकता है। दुबई से Kochi अभी फिलहाल Dh900 लगता है जो कि जुलाई में Dh2,000 तक जाने की सम्भावना है। दुबई से दिल्ली के लिए Dh300 लगता है जो कि जुलाई में Dh1,000 तक हो सकता है।