UAE और भारत के बीच विमानों के संचालन की शुरुवात
संयुक्त अरब अमीरात यात्रा की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय एयरलाइन IndiGo के द्वारा दुबई और सूरत के बीच डायरेक्ट विमानों के संचालन की बात कही जा रही है। Airline के द्वारा यह बात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताई गई है।
बताते चलें कि एयरलाइन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह बताया है कि दुबई और सूरत के बीच विमानों का संचालन किया जायेगा। नई फ्लाईट 23 फरवरी को लॉन्च की जायेगी।
23 फरवरी से शुरू की जाएगी फ्लाईट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि विमान का संचालन 23 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। विमान का संचालन एक सप्ताह में तीन बार किया जायेगा। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस Hyderabad-Dubai route पर 22 फरवरी से अतिरिक्त विमानों का संचालन शुरू करेगा। Global Sales हेड Vinay Malhotra ने कहा है कि इन विमानों के जुड़ जाने के बाद Indigo 13 शहरों से प्रति सप्ताह 108 direct flights का संचालन करेगा।