Covid-19 vaccination records प्रस्तुत करना होगा
मंगलवार को Air Arabia ने बताया कि भारत, पाकिस्तान नेपाल और श्रीलंका से e-visas पर आने वाले यात्रियों को Covid-19 vaccination records प्रस्तुत करना होगा अगर वह Sharjah और Ras Al Khaimah अा रहें हैं तो।
दुबई के लिए GDRFA platform पर पंजीकरण अनिवार्य है
बता दें कि Abu Dhabi, Sharjah, Ras Al Khaimah और दूसरे northern emirates में आने वाले यात्रियों को ICA website पर पंजीकरण करना होगा। वहीं दुबई के लिए GDRFA platform पर पंजीकरण अनिवार्य है।
इसके अलावा कुछ लोगों को टीकाकरण से छूट भी दी गई है यानी कि अगर उन्होंने टीका नहीं लिया है तो भी उन्हें यूएई में प्रवेश की अनुमति है।