UAE में अगर हैं और Internet का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत है. UAE की सरकार ने नागरिकों को नया चेतावनी जारी किया हैं.
बहुत सारे Mobile Apps UAE में बैन हैं जिसे इस्तेमाल करने के लिए अक्सर लोग VPN या प्रॉक्सी का प्रयोग करते हैं और फ़र्ज़ी IP बनाते हैं ताकि दूसरे APPS चला सके.
अब ऐसे काम करना अपराध के श्रेणी में आएगा, और इसके लिए अमीरात की सरकार जुर्माना भी लगाए जाने का प्रावधान जारी किया हैं.
UAE की सरकार ने इसके लिए 5 लाख दिरहम से लेकर 20 लाख दिरहम तक जुर्माने राशि के बारे में सूचना जारी किया हैं.GulfHindi.com