संयुक्त अरब अमीरात में सभी कामगारों के पास लेबर कार्ड होना जरूरी है। इस कार्ड की मदद से यह प्रमाणित किया जाता है कि कर्मचारी के पास लीगल तरीके से मिला हुआ जॉब है। साथ ही यह आइडेंटिफिकेशन का भी सबूत माना जाता है।
किसी कामगार के पास लेबर कार्ड है तो इसका क्या मतलब है?
- कर्मचारी के पास लीगल जॉब है
- कामगार जहां काम करता है उसकी डिटेल, किसके लिए काम करता है उसकी डिटेल और वर्क परमिट की एक्सपायरी डेट की डिटेल रहती है
- कामगार की आइडेंटिफिकेशन का पर चलता है
किसके द्वारा प्रदान किया जाता है यह लेबर कार्ड?
कामगारों को यह लेबर कार्ड Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) या जिस भी फ्री जोन में वह काम करते हैं उनके द्वारा प्रदान की जाती है। अगर किसी कामगार के पास लेबर कार्ड नहीं है तो इसका अर्थ है कि वह यूएई में अवैध तरीके से काम कर रहा है। इस तरह के मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। जिस भी कामगार के पास लेबर कार्ड होता है उसे visa amnesty programme का भी लाभ दिया जाता है। लेबर कार्ड के लिए Mohre website पर आवेदन कर सकते हैं।