पूरी खबर एक नजर,
- 3,806 कामगारों को Dh106 million वेतन दे दिया गया है
- अपनी समस्या कोर्ट से जरूर शेयर करें
3,806 कामगारों को Dh106 million वेतन दे दिया गया है
अबू धाबी में कुल 3,806 कामगारों को Dh106 million वेतन दे दिया गया है जो काफी दिनों से लंबित था। Youssef Saeed Al Abri, Undersecretary of Abu Dhabi Judicial Department (ADJD) ने कहा है कि काम कर बहुत आसान तरीके से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं वह भी ऑनलाइन मीडियम से।
उन्होंने बताया है कि कामगारों को रिमोट फैसिलिटी भी दी जाती है ताकि वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा वह सारी जानकारी परेशानी के बयान कर पाएं।
अपनी समस्या कोर्ट से जरूर शेयर करें
लेबर कोर्ट उन सभी कामगारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है जो लंबे समय से वेतन नहीं दिया गया है या वेतन देने में किसी तरह की परेशानी की जा रही है। इस तरह के परेशान कामगारों को सूचित किया गया है कि वह अपनी समस्या कोर्ट से जरूर शेयर करें।