पूरी खबर एक नज़र,
- प्राइवेट सेक्टर कामगारों के लिए दी गई ईद की छुट्टी समाप्त
- काम किया तो मिलेगा पब्लिक हॉलीडे पर कामगारों को वेतन दिया जाएगा
प्राइवेट सेक्टर कामगारों के लिए दी गई ईद की छुट्टी समाप्त हो गई है
संयुक्त अरब अमीरात में प्राइवेट सेक्टर कामगारों के लिए दी गई ईद की छुट्टी समाप्त हो गई है। लोगों ने इस छुट्टी के दौरान अपने परिवार के साथ वक्त बिताया और ईद मनाया। लेकिन फिर भी ऐसे कई कामगार थे जिन्हें ईद के दौरान छुट्टी नहीं मिली।
नए श्रम कानून के मुताबिक पब्लिक हॉलीडे पर कामगारों को वेतन के साथ पूरे दिन की छुट्टी दी जाती है। वहीं अगर कामगार पब्लिक हॉलीडे के दिन काम करता है तो उसे हरेक दिन के बदले में छुट्टी या वेतन देना अनिवार्य है।
मुवावजा देना जरूरी
यानी कि अगर कामगार पब्लिक हॉलीडे पर काम करता है तो बाद में उसे इसका मुवावजा मिलना ही चाहिए।