यूएई में शाही मौत पर मातम पसर गया है। राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने Kuwait के शेख नासिर अल अलाउद अल जाबेर अल सबाह के निधन पर शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह, कुवैत के अमीर के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 

 

इसके साथ ही शाही मौत पर शोक जताते हुए शेख खलीफा ने संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अल्लाह मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें और उसके परिवार को नुकसान सहन करने के लिए धैर्य रखने की हिम्मत दे।

https://twitter.com/khaleejtimes/status/1285122812492091393

उनके महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप-सर्वोच्च कमांडर, ने भी कुवैत अमीर को इसी तरह के संदेश भेजे और शाही मौत पर संवेदना व्यक्त की ।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.