- UAE में LOCKDOWN ख़त्म
- अब यात्रा के लिए कोई Permission लेने की ज़रूरत नही.
संयुक्त अरब अमीरात में कोरोनावायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को हटा लिया गया है और अब संयुक्त अरब अमीरात के नागरीक बिना किसी अनुमति के स्वतंत्र रूप से कहीं भी और किसी भी समय यात्रा कर सकेंगे.
Dr. Al Dhaheri: Today we announce the completion of the National Disinfection Program, which covered the country’s public facilities and transportation. However, the public buildings will continue to be regularly disinfected. #UAEGov
— UAEGOV (@UAEmediaoffice) June 24, 2020
संयुक्त अरब अमीरात ने अपने जारी किए गए वक्तव्य में कहा कि हमने नेशनल डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और संयुक्त अरब अमीरात की सारी पब्लिक सुविधाएं और यात्रा सुविधाएं की सुरक्षा सुनिश्चित कर ले गए. हालांकि सार्वजनिक भवन का नियमित रूप से डिसइन्फेक्शन करना जारी रहेगा.
संयुक्त अरब अमीरात में सबसे पहले 3 दिन का कर्फ्यू लगाया था जो 26 मार्च से 29 मार्च तक था. और karfew दरमियान किसी भी नागरिक का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित था जिसमें केवल आपातकालीन सेवाओं और स्थितियों को छोड़ा गया था.
सबसे ज्यादा प्रति लाख व्यक्ति पर टेस्ट करने वाला देश संयुक्त अरब अमीरात बन गया है. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में अब इंटरनल परमिट की आवश्यकता नहीं है लोग आसानी से अबू धाबी अमीरात में मूवमेंट कर सकते हैं.GulfHindi.com