पूरी खबर एक नजर,
- दो भारतीय प्रवासियों ने जीता खिताब
- पैसों को वह भारत में बिजनेस में लगाएंगे और अपने बच्चों का भविष्य सवारेंगे
दो भारतीय प्रवासियों ने जीता खिताब
दो भारतीय प्रवासी समेत एक ब्रिटिश प्रवासी ने दुबई के साप्ताहिक Mahzooz draw में एक एक लाख दिरहम जीत लिया है। टॉम के अलावा 34 वर्षीय भारतीय सेल्समैन Sulfikhar और दुबई के अकाउंटेंट Kochappan ने इस जीत पर खुशी जताई है।
Kochappan ने बताया है कि वह पिछले ढाई साल उसे अपने परिवार से मिलने नहीं जा पाए है लेकिन अब वह इस रकम की मदद से अपने परिवार से मिलने जरूर जाएंगे।
उन्होंने जब चेक किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा
Sulfikhar ने बताया कि इस खबर की जानकारी उन्हें एक दोस्त से मिली जो कतर में रहता है। पहले तो लगा कि वह मजाक कर रहा है लेकिन उन्होंने जब चेक किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि इन पैसों को वह भारत में बिजनेस में लगाएंगे और अपने बच्चों का भविष्य सवारेंगे।